प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया. वहीं, इसके बाद देर रात मॉस्को में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात हुई. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गले मिलकर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. खबर है कि इसके बाद पुतिन ने क्रेमलिन में पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है. पीएम मोदी के रूस दौरे के दूसरे दिन पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे