प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गुजरात के जूनागढ़ में की गई राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक में कई तरह के मुद्दे सामने आए हैं. भारतीय वन्यजीव संस्थान (वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी WII) देहरादून के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो आंकड़े सौंपे गए हैं, उसमें डॉल्फिन को लेकर बेहद संतोषजनक बात सामने आई है. भारतीय वन्यजीव संस्थान के निदेशक वीरेंद्र तिवारी द्वारा बैठक में बताया गया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत में नदी में डॉल्फिन की संख्या 6000 से अधिक पहुंच गई है.