नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, 29 जनवरी तक आधिकारिक तौर पर भारत में पंजीकृत ड्रोन की संख्या 29,500 को पार कर गई है. डीजीसीए के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 4 हजार 882 ड्रोन रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद तमिलनाडु 3,588 के साथ दूसरे नंबर पर 4,132 पंजीकृत ड्रोन के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर हैं.
वहीं, बड़ी संख्या में ड्रोन पंजीकरण की रिपोर्ट करने वाले अन्य राज्यों में हरियाणा (3,689), कर्नाटक (2,516), तेलंगाना (1,928),गुजरात (1,338) और केरल (1,318) शामिल हैं. ये आंकड़े अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन टेक्नोलॉजी में बढ़ती रुचि को दर्शाते हैं. ऐसी संख्याएं बताती हैं कि ड्रोन अब कृषि, बुनियादी ढांचे और रसद जैसे क्षेत्रों में व्यापक रूप से काम कर रहे हैं.