मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में बदलाव किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह बयान 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दिया.
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने यह बड़ी बात कही. यहां वह महिला दिवस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियां भी महिला अधिकारियों को ही सौंपी गई थीं.