राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, सरकार ने एक नई लाईन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की

चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है.

राफेल के कागज गायब हुए है, मलतलब वो सच्चे है.

राफेल  डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.

नरेन्द्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत हम देंगे.

फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पार्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नही करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि आगर उन्होंनें कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे है.

 

" />
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-03-07 10:49:21

राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, सरकार ने एक नई लाईन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की

चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है.

राफेल के कागज गायब हुए है, मलतलब वो सच्चे है.

राफेल  डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.

नरेन्द्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत हम देंगे.

फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पार्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नही करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि आगर उन्होंनें कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे है.

 

राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बयान दिया, सरकार ने एक नई लाईन निकाली है कि गायब हो गया है. रोजगार गायब हो गया है, 15 लाख का वादा गायब हो गया, राफेल की फाइल गायब हो गई.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की

चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है.

राफेल के कागज गायब हुए है, मलतलब वो सच्चे है.

राफेल  डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है.

नरेन्द्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत हम देंगे.

फाइल में लिखा है कि पीएमओ डील में दखल दे रहा था. पार्रिकर के पास फाइल होने की जांच कीजिए, सिर्फ पीएम ही नहीं सभी की जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि वो खुद इस मामले की जांच क्यों नही करा देते. राहुल गांधी ने पीएम से पूछा कि आगर उन्होंनें कुछ नहीं किया है तो वो जेपीसी जांच से क्यों कतरा रहे है.

 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया