Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-06-26 19:03:49

डिजिटल फाइनेंस सर्विसेस देने वाली कंपनी मोबिक्विक अब मिनी इंश्योरेंस के कारोबार शुरू करने की तैयारी में है. कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स बूपा के साथ मिलकर 'शैम्पू सैशे' के कॉन्सेप्ट पर आधारित नए प्लान लॉन्च करने की सोच रही है. मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू ने मनीकंट्रोल को बताया हैं कि देश में फिलहाल कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट मौजूद है. लेकिन ज्यादातर महंगे हैं. इसलिए आम भारतीय उन्हें नहीं खरीद पाते हैं. देश में बिकने वाली ज्यादातक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स 40 हजार रुपये प्रति महीना से ज्यादा की कमाई करने वालों के लिए है. लेकिन हम सबसे सस्ते प्लान लॉन्च करने की सोच रहे है. ये प्लान सिर्फ 20 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध होंगे.

मोबिक्विक ने नए इंश्योरेंस को लेकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स बूपा के साथ करार किया है. इस करार के बाद कंपनी ने होस्पीकैश प्लान लॉन्च किया है. इसका सालाना प्रीमियम सिर्फ 135 रुपये है. इसके तहत इंश्योरेंस कराने वालों को अस्पताल में भर्ती होने पर 30 दिन तक 500 रुपये का कैश अलाउंस मिलेगा. इस प्लान के साथ 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर फ्री में मिल रहा है. इसमें दो हाई-वैरिएंट्स प्रीमियम प्लान भी हैं. सालाना 225 रुपये के प्रीमियम में रोजाना 1000 रुपये और सालाना 400 रुपये के प्रीमियम में होल्डर को 2,000 रुये रोजाना मिलेंगे.

टाकू का कहना है कि जब कोई ग्राहक मोबिक्विक प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के लिए आता है तो हम उनको उस दौरान टारगेट करते हैं. मान लें, अगर गैस लीकेज से आग लग गई तो इसके लिए हमारे प्लेटफॉर्म में एक प्रोडक्ट है. इसके लिए 25 रुपये मासिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है.

इसी तरह, 20 रुपये, 60 रुपये और 100 रुपये के सालाना प्रीमियम में 1 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का पर्सनल एक्सिडेंट कवर मिल रहा है. इसके अलावा 148 रुपये के सालाना प्रीमियम में 1 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. टाकू का कहना है कि भविष्य में कंपनी तिमाही, छमाही प्रीमियम का भी विकल्प देगी.

डिजिटल फाइनेंस सर्विसेस देने वाली कंपनी मोबिक्विक अब मिनी इंश्योरेंस के कारोबार शुरू करने की तैयारी में है. कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स बूपा के साथ मिलकर 'शैम्पू सैशे' के कॉन्सेप्ट पर आधारित नए प्लान लॉन्च करने की सोच रही है. मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू ने मनीकंट्रोल को बताया हैं कि देश में फिलहाल कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट मौजूद है. लेकिन ज्यादातर महंगे हैं. इसलिए आम भारतीय उन्हें नहीं खरीद पाते हैं. देश में बिकने वाली ज्यादातक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स 40 हजार रुपये प्रति महीना से ज्यादा की कमाई करने वालों के लिए है. लेकिन हम सबसे सस्ते प्लान लॉन्च करने की सोच रहे है. ये प्लान सिर्फ 20 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध होंगे.

मोबिक्विक ने नए इंश्योरेंस को लेकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स बूपा के साथ करार किया है. इस करार के बाद कंपनी ने होस्पीकैश प्लान लॉन्च किया है. इसका सालाना प्रीमियम सिर्फ 135 रुपये है. इसके तहत इंश्योरेंस कराने वालों को अस्पताल में भर्ती होने पर 30 दिन तक 500 रुपये का कैश अलाउंस मिलेगा. इस प्लान के साथ 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर फ्री में मिल रहा है. इसमें दो हाई-वैरिएंट्स प्रीमियम प्लान भी हैं. सालाना 225 रुपये के प्रीमियम में रोजाना 1000 रुपये और सालाना 400 रुपये के प्रीमियम में होल्डर को 2,000 रुये रोजाना मिलेंगे.

टाकू का कहना है कि जब कोई ग्राहक मोबिक्विक प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के लिए आता है तो हम उनको उस दौरान टारगेट करते हैं. मान लें, अगर गैस लीकेज से आग लग गई तो इसके लिए हमारे प्लेटफॉर्म में एक प्रोडक्ट है. इसके लिए 25 रुपये मासिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है.

इसी तरह, 20 रुपये, 60 रुपये और 100 रुपये के सालाना प्रीमियम में 1 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का पर्सनल एक्सिडेंट कवर मिल रहा है. इसके अलावा 148 रुपये के सालाना प्रीमियम में 1 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. टाकू का कहना है कि भविष्य में कंपनी तिमाही, छमाही प्रीमियम का भी विकल्प देगी.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया