सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में 'मोबाइल रिचार्ज' फीचर जारी करना शुरू किया है जिससे एंड्रॉयड यूज़र्स अपना प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए यूज़र्स को नोटिफिकेशन टैब के बगल में दिख रहीं तीन धारियों (≡) पर टैप कर 'मोबाइल रिचार्ज' ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद यूज़र्स अपने हिसाब से रिचार्ज प्लान चुनकर भुगतान कर सकेंगे।
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में 'मोबाइल रिचार्ज' फीचर जारी करना शुरू किया है जिससे एंड्रॉयड यूज़र्स अपना प्रीपेड मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए यूज़र्स को नोटिफिकेशन टैब के बगल में दिख रहीं तीन धारियों (≡) पर टैप कर 'मोबाइल रिचार्ज' ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद यूज़र्स अपने हिसाब से रिचार्ज प्लान चुनकर भुगतान कर सकेंगे।