पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'अमेरिकन फैक्ट्री' ने ऑस्कर 2020 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। यह डॉक्यमेंट्री नेटफिल्क्स पर टेलीकास्ट हुई थी। बराक ने ट्वीट किया, "अमेरिकन फैक्ट्री बनाने वाले जूलिया और स्टीवन को बधाई।" इस कैटेगरी में 'द केव', 'द एज ऑफ डेमोक्रेसी', 'फॉर समा' और 'हनीलैंड' को नॉमिनेट किया गया था।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'अमेरिकन फैक्ट्री' ने ऑस्कर 2020 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। यह डॉक्यमेंट्री नेटफिल्क्स पर टेलीकास्ट हुई थी। बराक ने ट्वीट किया, "अमेरिकन फैक्ट्री बनाने वाले जूलिया और स्टीवन को बधाई।" इस कैटेगरी में 'द केव', 'द एज ऑफ डेमोक्रेसी', 'फॉर समा' और 'हनीलैंड' को नॉमिनेट किया गया था।