हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद तापामान और नीच गया है। सूबों के कुछ हिस्सों में ताजा बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन पर भी असर डाला है। इस बीच राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान, बारिश और बर्फबारी को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। कुल्लू और लाहौल एवं स्पीति जिलों के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद महत्वपूर्ण लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी। वहीं, अटल सुरंग, सिस्सू, कोकसर और रोहतांग दर्रे के पास हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।