पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा दवाओं की कीमतें बढ़ाने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने इसे तुरंत वापस लेने की अपील की. बुधवार को लंदन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार राज्य सचिवालय 'नबन्ना' पहुंची. एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र के फैसले पर अपनी कड़ी असहमति जताई. बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी टीएमसी 4-5 अप्रैल को पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन करेगी.