महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में करीब 4.30 बजे गीता प्रेस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 25 से ज्यादा टेंट जल गए. आशंका है कि आग खाना बनाते समय फैली. बताया जा रहा है कि इससे शिविर में रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक लिया गया. इधर, घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली है.