चिली ने देशभर में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है क्योंकि वो तेजी से जंगल में फैल रही आग को काबू नहीं कर पा रहा है. Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, जंगल में लगी इस आग के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. इस आग के कारण अभी तक कई हजार एकड़ में फैला जंगल बर्बाद हो गया है और आसमान में धुएं के घने बादल छाए हुए हैं. जंगल में लगी इस भीषण आग के कारण विना डेल मार और वालपराइसो के केंद्रीय क्षेत्रों में रह रहे लोग अपना घर खाली करने के लिए मजबूर हो गए हैं.