देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने चर्चित मॉडल डिजायर की पूरी तरह से नयी सूरत पहली बार जारी की है। नयी शक्ल में इसे औपचारिक तौर पर 16 मई को लांच को किया जाएगा। नयी शक्ल में डिजायर का कद थोड़ा कम किया गया है, लेकिन इससे बैठने में सहूलियत होगी और ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। दो एयरबैग तो लगे होंगे ही, साथ ही पीछे की सीट पर बच्चे के लिए विशेष सीट भी होगी। नए स्वरुप में डिजायर के साथ स्विफ्ट नाम नहीं जुड़ा होगा। यानी इसे पूरी तरह से एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में विकसित करने की कोशिश है। नयी गाड़ी नेक्सा के बजाए मारुति सुजुकी के मौजूदा डीलर्स नेटवर्क से ही बेची जाएगी। नई गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध होगी और ग्राहकों के सामने 6 रंग और 4 वैरिएंट का विकल्प होगा।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने चर्चित मॉडल डिजायर की पूरी तरह से नयी सूरत पहली बार जारी की है। नयी शक्ल में इसे औपचारिक तौर पर 16 मई को लांच को किया जाएगा। नयी शक्ल में डिजायर का कद थोड़ा कम किया गया है, लेकिन इससे बैठने में सहूलियत होगी और ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। दो एयरबैग तो लगे होंगे ही, साथ ही पीछे की सीट पर बच्चे के लिए विशेष सीट भी होगी। नए स्वरुप में डिजायर के साथ स्विफ्ट नाम नहीं जुड़ा होगा। यानी इसे पूरी तरह से एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में विकसित करने की कोशिश है। नयी गाड़ी नेक्सा के बजाए मारुति सुजुकी के मौजूदा डीलर्स नेटवर्क से ही बेची जाएगी। नई गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध होगी और ग्राहकों के सामने 6 रंग और 4 वैरिएंट का विकल्प होगा।