मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी सबसे पसंदीदा हैचबैक कार वैगनआर का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई वैगनआर में CNG को सिर्फ एक इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति वैगनआर के बेस मॉडल Lxi और Lxi(O) में ही CNG ऑप्शन लॉन्च किया गया है. इन दोनों वेरियंट में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है. ZigWheels की खबर के अनुसानर वैगनआर LXI CNG की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है. वहीं, LXI (O) CNG का एक्स शोरूम प्राइज 4.84 लाख रुपये है. यह पेट्रोल वेरिएंट के बेस मॉडल की कीमत से 65,000 रुपये ज्यादा है.
मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी सबसे पसंदीदा हैचबैक कार वैगनआर का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई वैगनआर में CNG को सिर्फ एक इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति वैगनआर के बेस मॉडल Lxi और Lxi(O) में ही CNG ऑप्शन लॉन्च किया गया है. इन दोनों वेरियंट में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है. ZigWheels की खबर के अनुसानर वैगनआर LXI CNG की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है. वहीं, LXI (O) CNG का एक्स शोरूम प्राइज 4.84 लाख रुपये है. यह पेट्रोल वेरिएंट के बेस मॉडल की कीमत से 65,000 रुपये ज्यादा है.