लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान यूपी के सुल्तानपुर में मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी और गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाया.
मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा डराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सोनू सिंह से कहा कि दबंगई नहीं चलेगी.
मेनका ने रास्ते में सोनू सिंह और उनके समर्थकों को नारेबाजी करते देखा तो उन्हें बुलाकर कहा, 'यहां दबंगई बिल्कुल नहीं चलेगी.' इस पर सोनू सिंह ने कहा, 'हम दबंगई कहां कर रहे हैं. आप हमें गाली दे रही हैं. जूते खुलवा रही हैं.' इसके बाद उनके समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए.
इस बार सुलतानपुर की लड़ाई मेनका के लिए काफी मुश्किल भी मानी जा रही है. दरअसल पिछले चुनाव में यहां वरुण गांधी के दाहिने हाथ के रूप में काम करने वाले सोनू सिंह आज बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से संजय सिंह भी इस सीट से मैदान पर हैं लेकिन मुख्य मुकाबला मेनका और सोनू सिंह के बीच ही माना जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान यूपी के सुल्तानपुर में मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी और गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाया.
मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा डराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सोनू सिंह से कहा कि दबंगई नहीं चलेगी.
मेनका ने रास्ते में सोनू सिंह और उनके समर्थकों को नारेबाजी करते देखा तो उन्हें बुलाकर कहा, 'यहां दबंगई बिल्कुल नहीं चलेगी.' इस पर सोनू सिंह ने कहा, 'हम दबंगई कहां कर रहे हैं. आप हमें गाली दे रही हैं. जूते खुलवा रही हैं.' इसके बाद उनके समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए.
इस बार सुलतानपुर की लड़ाई मेनका के लिए काफी मुश्किल भी मानी जा रही है. दरअसल पिछले चुनाव में यहां वरुण गांधी के दाहिने हाथ के रूप में काम करने वाले सोनू सिंह आज बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से संजय सिंह भी इस सीट से मैदान पर हैं लेकिन मुख्य मुकाबला मेनका और सोनू सिंह के बीच ही माना जा रहा है.