पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए. ममता बनर्जी ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं. ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है और टीएमसी हारी है. पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है. अब अभिषेक को सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों के अधिकार सौंपे गए हैं.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए. ममता बनर्जी ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली हैं. ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है और टीएमसी हारी है. पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है. अब अभिषेक को सिर्फ चुनाव संबंधी कार्यों के अधिकार सौंपे गए हैं.