पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़कने के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक सार्वजनिक अपील जारी कर नागरिकों से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह किया. मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा में एक पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर बड़ हमला किया.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित उसके सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ के लिए अशांति भड़काने हेतु इस घटना का फायदा उठाने का आरोप लगाया. एक खुले पत्र में बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ समूह 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना का इस्तेमाल विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए' कर रहे हैं.