जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कमी और सुरक्षा में सुधार को रेखांकित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और नए आपराधिक कानूनों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा.
जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए शाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कमी और सुरक्षा में सुधार के जरिए पुलिस को अब अपने नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए."