जम्मू-कश्मीर के अच्छाबल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को हुए एनकाउंटर में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. इस दौरान अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार की सांसे अटकी थीं. व्हाट्सएप के फैमिली ग्रुप पर किसी ने मेजर केतन का हाल जानना चाहा तो उन्होंने अपनी एक तस्वीर परिवार को एक संदेश के साथ भेजी थी. लेकिन कौन जानता था कि मेजर केतन शर्मा की यह तस्वीर उनकी आखिरी तस्वीर बन जाएगी.
सोमवार की सुबह मेजर केतन शर्मा के परिवार की जिंदगी में काली रात बनकर आई. अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए उनका इकलौता बेटा शहादत को प्राप्त हुआ.
जम्मू-कश्मीर के अच्छाबल में को हुए एनकाउंटर के बीच से मेजर केतन शर्मा ने अपने फैमिली ग्रुप पर एक संदेश भेजा था. उन्होंने इस संदेश में लिखा कि जबरदस्त फायरिंग हो रही है. मैं बाल बाल बचा हूं.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि इसके बाद पारिवारिक ग्रुप पर किसी ने उनसे एक सेल्फी भेजने को कहा. इस पर मेजर केतन शर्मा ने अपनी एक फोटो ग्रुप में डाली और लिखा कि 'ये मेरी आखिरी तस्वीर भी हो सकती है.'
इसके कुछ ही घंटे बाद दक्षिण कश्मीर में मेजर केतन शर्मा के आतंकियों से लोहा लेते हुए भारी गोलीबारी के बीच शहीद होने की खबर उनके पैतृक आवास पहुंची जिससे उनके घर और नगर हर जगह कोहराम मच गया.
जम्मू-कश्मीर के अच्छाबल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को हुए एनकाउंटर में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. इस दौरान अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार की सांसे अटकी थीं. व्हाट्सएप के फैमिली ग्रुप पर किसी ने मेजर केतन का हाल जानना चाहा तो उन्होंने अपनी एक तस्वीर परिवार को एक संदेश के साथ भेजी थी. लेकिन कौन जानता था कि मेजर केतन शर्मा की यह तस्वीर उनकी आखिरी तस्वीर बन जाएगी.
सोमवार की सुबह मेजर केतन शर्मा के परिवार की जिंदगी में काली रात बनकर आई. अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए उनका इकलौता बेटा शहादत को प्राप्त हुआ.
जम्मू-कश्मीर के अच्छाबल में को हुए एनकाउंटर के बीच से मेजर केतन शर्मा ने अपने फैमिली ग्रुप पर एक संदेश भेजा था. उन्होंने इस संदेश में लिखा कि जबरदस्त फायरिंग हो रही है. मैं बाल बाल बचा हूं.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि इसके बाद पारिवारिक ग्रुप पर किसी ने उनसे एक सेल्फी भेजने को कहा. इस पर मेजर केतन शर्मा ने अपनी एक फोटो ग्रुप में डाली और लिखा कि 'ये मेरी आखिरी तस्वीर भी हो सकती है.'
इसके कुछ ही घंटे बाद दक्षिण कश्मीर में मेजर केतन शर्मा के आतंकियों से लोहा लेते हुए भारी गोलीबारी के बीच शहीद होने की खबर उनके पैतृक आवास पहुंची जिससे उनके घर और नगर हर जगह कोहराम मच गया.