आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया. सौरभ गोपाल राय की जगह लेंगे. आम आदमी पार्टी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की हुई बैठक में अहम फैसला लिया गया. अब दिल्ली में प्रदेश संयोजक की भूमिका में गोपाल राय नहीं रहेंगे. उन्हें दिल्ली की बजाए गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. उधर दिल्ली की कमान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को सौंपने का फैसला लिया है. सौरभ भारद्वाज अब प्रदेश संयोजक की भूमिका में काम करेंगे.