गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में एक स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि सभी ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 27 अभ्यर्थियों से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पास कराने में कथित तौर पर मदद करने की कोशिश की. 9 मई को एक एफआईआर दर्ज की गई. इसके मुताबिक मामले पर से पर्दा तब उठा जब गोधरा के एक स्कूल में नीट-यूजी के लिए परीक्षा का केंद्र बनाया गया.