नक्सल प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर की साइबर पुलिस और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल SIT टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात टीम ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तारी की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.
हैदराबाद से पकड़ा गया आरोपी सुरेश चंद्राकर: SIT टीम इंचार्ज मयंक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घटना में शामिल फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से पकड़ा गया है. सुरेश चंद्राकर के अलावा तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. जिनके नाम रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके हैं. विस्तृत पूछताछ की जा रही है.