महुआ मोइत्रा घूसकांड मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की पहली बैठक के बाद अब कमेटी ने IT मंत्रालय से महुआ से जुड़ी ट्रैवल और लॉग इन डिटेल्स मांगी है. इस मामले में एथिक्स कमेटी ने गुरुवार को पहली बैठक की थी. उस दौरान बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने अपना बयान भी दर्ज कराया था. एथिक्स कमेटी ने इस मामले में आईटी मंत्रालय के साथ-साथ गृहमंत्रालय को भी पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा की लॉग इन से जुड़ी जानकारी मांगी है. साथ ही महुआ मोइत्रा के लोकेशन की भी जानकारी मांगी गई है ताकि एथिक्स कमेटी उनपर लगे तमाम आरोपों की सच्चाई का पता लगा सके