महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV300 भारत में लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की भारतीय बाजार के लिए Nuvosport और TUV300 के बाद तीसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है. नई Mahindra XUV300 कंपनी की नासिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनी है. महिन्द्रा की यह नई SUV Ssangyong’s X100 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म Tivoli में भी है. हालांकि XUV300 के लिए इस प्लेटफॉर्म को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है. पेट्रोल वैरियंट की शुरुआती कीमत 7.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं डीजल वैरियंट की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV300 भारत में लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की भारतीय बाजार के लिए Nuvosport और TUV300 के बाद तीसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है. नई Mahindra XUV300 कंपनी की नासिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनी है. महिन्द्रा की यह नई SUV Ssangyong’s X100 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म Tivoli में भी है. हालांकि XUV300 के लिए इस प्लेटफॉर्म को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है. पेट्रोल वैरियंट की शुरुआती कीमत 7.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं डीजल वैरियंट की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी