महात्मा गांधी की परपोती नीलम बेन पारिख का निधन हो गया है. नवसारी की अलका सोसायटी में रहते हुए उन्होंने अपना पूरा जीवन दया, सेवा और समाज सेवा में समर्पित कर दिया.
नीलमबेन पारिख महात्मा गांधी के बेटे हरिदास गांधी की वंशज थीं. अपनी माता रामीबेन और पिता योगेन्द्रभाई पारिख के संस्कारों से प्रभावित होकर उन्होंने बचपन से ही गांधीवादी मूल्यों को आत्मसात कर लिया. उन्होंने महिलाओं के कल्याण और शिक्षा के लिए कई प्रयास किए. वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी रहीं और उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, स्वावलंबन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया.