चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को और झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा. चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान किया है.