महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सात और बागी उम्मीदवारों को सस्पेंड कर दिया. इनके खिलाफ पार्टी ने रविवार रात अनुशासनात्मक कार्रवाई की. ये नेता कई कारणों से नाराज हुए जिसमें प्रमुख रूप से टिकट काटा जाना है.
नए निलंबित नेताओं में शमकांत सानेर, राजेंद्र ठाकुर, आबा बागुल, मनीष आनंद, सुरेश कुमार जेठलिया, कल्याण बोराडे और चंद्रपॉल चौकसे शामिल हैं. इससे पहले दिन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 अन्य बागियों को निलंबित कर दिया. इससे राज्य के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 28 नेताओं को सस्पेंड किया जा चुका है.