महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को टिकट गया गया है। सचिन सावंत ने रविवार सुबह इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं मिलने के कारण नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि किसी लोकल व्यक्ति को टिकट देना चाहिए।