महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई. राज्य में कुल 10,905 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 288 विधानसभा सीटों के लिए 7995 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है.
चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की गई थी. मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. आज इन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. साथ ही 4 नवंबर 2024 को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 से 29 अक्टूबर तक सी-विजिल एप्लीकेशन पर आचार संहिता के उल्लंघन की 1,648 शिकायतें प्राप्त हुई. इनमें से 1,646 का चुनाव आयोग द्वारा समाधान कर दिया गया.