महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक जारी है. वहीं, भाजपा की ओर से पहली सूची घोषित किए जाने के बाद महागठबंधन में दूसरे प्रमुख घटक दल शिवसेना ने भी 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वयं कोपरी पचपक्खड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कोंकण में हालांकि सामंत बंधुओं को जीत मिलती दिख रही है. उदय सामंत को रत्नागिरी से और उदय सामंत के भाई किरण सामंत को राजापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. सदा सरवणकर माहिम विधानसभा क्षेत्र से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.