महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के लिए एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की आगामी रणनीतियों, बीजेपी के साथ गठबंधन और मुख्यमंत्री पद को लेकर जवाब दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने यह वचन भी दिया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक को ही बैठाएंगे.