महाकुंभ 2025 में तीन अमृत स्नान के बाद चौथा स्नान 12 फरवरी को है. माघी पूर्णिमा का यह स्नान, इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन से माघ का महीना खत्म हो रहा है और शायद यही वजह है कि देश–दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगमनगरी की ओर आ रहे हैं, लिहाजा चारों तरफ जाम लग रहा है. पिछले करीब एक हफ्ते से प्रयागराज समेत आसपास के सभी जिले जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों पर जाम लग रहा है तो शहर और मेला क्षेत्र भी श्रद्धालुओं से खचाखच है.