उत्तर प्रदेश सरकार ने चल रहे प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के अंतिम प्रमुख स्नान के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए महाकुंभ नगर का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।