माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए जुट रही है. सुबह 5 बजे तक कुल 48 लाख 83 हजार से अधिक स्नानार्थियों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. महाकुंभ के दौरान भी स्नान करने वालों की कुल संख्या 46 करोड़ 25 लाख से अधिक हो चुकी है. वहीं सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही स्नान की निगरानी कर रहे हैं.