प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का 45 दिन बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य समापन हो गया. महाकुंभ में 66 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आए और यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की. अब जब महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाकुंभ की समाप्ति हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.