कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ नेताओं को डराने के लिए आयकर विभाग के नोटिस भेजे जा रहे हैं. पटवारी ने कहा कि उन्हें विभाग के स्थानीय कार्यालयों में नहीं बल्कि दिल्ली में बुलाया गया है. पटवारी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के लोगों को आयकर विभाग डरा रहा है. उन्होंने (राजग सरकार) लोकतंत्र को कमजोर करने और कांग्रेस के लोगों को डराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, आईटी और पुलिस का पूरा इस्तेमाल किया है. हालांकि जिन्हें नोटिस मिलता है अगर वे भाजपा में शामिल हो जाएं तो पाक-साफ हो जायंगे.''