ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन ही मध्य प्रदेश की झोली बड़े निवेश प्रस्तावों से भर गई है. मध्यप्र देश में आने वाले सालों में 3.71 लाख करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 3.71 लाख करोड़ के 19 एमओयू साइन हुए हैं. इसमें 1 लाख करोड़ का निवेश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार के साथ एनएचएआई ने एमओयू साइन किया है. उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 60 हजार करोड़ और अवादा ग्रुप मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. रिलायंस और अवादा ग्रुप के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमओयू साइन किए.