Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-04-29 11:00:24

चौथे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से EVM के खराब होने की शिकायतें आ रही हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई बूथों पर EVM में खराबी के कारण मतदान नहीं शुरू हो पाया है. इसके कारण वोट डालने पहुंचे मतदाता हंगामा कर रहे हैं. सपा ने इसकी शिकायत भी की है.

झारखंड के पलामू सीट के कई बूथों पर EVM खराब होने की शिकायत आई है. चैनपुर के बूथ नंबर 132 पर EVM का बटन नहीं काम कर रहा. वहीं, डालटनगंज के बूथ नंबर 181 और हैदरनगर के बूथ नंबर 101 पर ईवीएम खराब है. बिहार के समस्तीपुर सीट के केवस निजामत बूथ नंबर 223 ,221 पर भी EVM खराब है.

पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व के भेदिया हाई स्कूल और गलसि के बाहिर घण्या में बूथ नंबर 267 पर EVM मशीन खराब होने के कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. बीरभूम से भी EVM खराब होने की शिकायत आ रही है. वीरभूम में तो उपद्रवी ईवीएम लेकर ही भाग गए. बंगाल से चुनाव में हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें आ रही हैं.

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है. इस पर उन्नाव सीट से BJP प्रत्याशी साक्षी महाराज ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पा रहे हैं, इसलिए ये EVM का मुद्दा उठा रहे हैं.

चौथे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से EVM के खराब होने की शिकायतें आ रही हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई बूथों पर EVM में खराबी के कारण मतदान नहीं शुरू हो पाया है. इसके कारण वोट डालने पहुंचे मतदाता हंगामा कर रहे हैं. सपा ने इसकी शिकायत भी की है.

झारखंड के पलामू सीट के कई बूथों पर EVM खराब होने की शिकायत आई है. चैनपुर के बूथ नंबर 132 पर EVM का बटन नहीं काम कर रहा. वहीं, डालटनगंज के बूथ नंबर 181 और हैदरनगर के बूथ नंबर 101 पर ईवीएम खराब है. बिहार के समस्तीपुर सीट के केवस निजामत बूथ नंबर 223 ,221 पर भी EVM खराब है.

पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व के भेदिया हाई स्कूल और गलसि के बाहिर घण्या में बूथ नंबर 267 पर EVM मशीन खराब होने के कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. बीरभूम से भी EVM खराब होने की शिकायत आ रही है. वीरभूम में तो उपद्रवी ईवीएम लेकर ही भाग गए. बंगाल से चुनाव में हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें आ रही हैं.

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है. इस पर उन्नाव सीट से BJP प्रत्याशी साक्षी महाराज ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पा रहे हैं, इसलिए ये EVM का मुद्दा उठा रहे हैं.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया