लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. इसके तहल लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है. 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड इस चरण में 918 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हंगामा देखते को मिला है. यहां के बशीरहाट में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने सडक पर धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि यहां तूणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्हें मतदान करने कहा कि टीएमसी के वर्करों ने 100 लोगों को मतदान से रोका. इम इन लोगों को मतदान के लिए जाएंगे.
जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिंडे है. दोनों पक्षो में जमकर मरापीट हुई है. वही यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओ में मतदान के दौरान मारपीट हुई है. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भी मतदान के दौरान धांधली के आरोप सामने आ रहे है.
लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. इसके तहल लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है. 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड इस चरण में 918 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हंगामा देखते को मिला है. यहां के बशीरहाट में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने सडक पर धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि यहां तूणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्हें मतदान करने कहा कि टीएमसी के वर्करों ने 100 लोगों को मतदान से रोका. इम इन लोगों को मतदान के लिए जाएंगे.
जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिंडे है. दोनों पक्षो में जमकर मरापीट हुई है. वही यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओ में मतदान के दौरान मारपीट हुई है. पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भी मतदान के दौरान धांधली के आरोप सामने आ रहे है.