Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-04-18 06:35:47

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होगा. 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षाबलों की 194 कंपनियां तैनात की गई हैं.

दूसरे चरण के चुनाव में 95 सीटों पर कुल 15.8 करोड़ वोटर 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने के कारण 18 अप्रैल को अब 12 राज्यों की 95 सीटों पर ही मतदान होगा.

18 अप्रैल को तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तर प्रदेश की 8, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों के लिये चुनाव होगा. इस चरण में असम और ओडिशा की 5-5 सीटों पर भी मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होगा. 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षाबलों की 194 कंपनियां तैनात की गई हैं.

दूसरे चरण के चुनाव में 95 सीटों पर कुल 15.8 करोड़ वोटर 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने के कारण 18 अप्रैल को अब 12 राज्यों की 95 सीटों पर ही मतदान होगा.

18 अप्रैल को तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तर प्रदेश की 8, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों के लिये चुनाव होगा. इस चरण में असम और ओडिशा की 5-5 सीटों पर भी मतदान होगा.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया