Added on : 2019-05-20 08:09:12
हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को 142.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां पड़े सभी वोटों को वैध घोषित किया गया है. देश की इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद में एक और खास बात सामने आई जहां स्पीति घाटी के ताशिगांग में ही सबसे छोटे मतदान केंद्र 'का' में वोटिंग परसेंट 81.25 फीसदी से ज़्यादा दर्ज किया गया. 'का' में कुल 13 मतदाताओं ने मतदान किया.
कजा़ के एसडीएम जीवन नेगी ने कहा कि ताशिगांग की मतदाता सूची में महज 49 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं और कुल 70 मतदाताओं ने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डाला.
हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को 142.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां पड़े सभी वोटों को वैध घोषित किया गया है. देश की इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद में एक और खास बात सामने आई जहां स्पीति घाटी के ताशिगांग में ही सबसे छोटे मतदान केंद्र 'का' में वोटिंग परसेंट 81.25 फीसदी से ज़्यादा दर्ज किया गया. 'का' में कुल 13 मतदाताओं ने मतदान किया.
कजा़ के एसडीएम जीवन नेगी ने कहा कि ताशिगांग की मतदाता सूची में महज 49 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं और कुल 70 मतदाताओं ने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डाला.