Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-09-23 15:59:25

 स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी लेनोवो ने सोमवार को नया स्मार्टफोन लेनोवो के10 प्लस (Lenovo K10 Plus) को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये तय की है. बिक्री के लिए यह स्मार्टफोन आगामी 30 सितंबर 2019 से उपलब्ध होगा. कस्टमर्स इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीद सकते हैं. यह दो रंगों-ब्लैक और स्प्राइट में उपलब्ध होगा. इस फोन के साथ आपको 10 वॉट चार्जर, यूएसबी केबल, सिम पिन और गाइड बुक मिलेगा.

स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस
- ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9.0
- प्रोसेसर - ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वालकॉम एसडीएम632, 1.8GHz, Adreno 506
- इसमें 4जीबी रैम है और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है.
- डिस्प्ले - 6.22 इंच HD+ , 2.5D Glass, 87% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
- इसमें 4050 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी लगी है
- 10 वॉट की रैपिड चार्जिंग सिस्टम है जो मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा
- रीयर कैमरा सेटअप 13MP+5MP+8MP  से लैस है
- सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल (MP) है
- इसमें फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है.

 स्मार्टफोन बनाने वाली घरेलू कंपनी लेनोवो ने सोमवार को नया स्मार्टफोन लेनोवो के10 प्लस (Lenovo K10 Plus) को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये तय की है. बिक्री के लिए यह स्मार्टफोन आगामी 30 सितंबर 2019 से उपलब्ध होगा. कस्टमर्स इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीद सकते हैं. यह दो रंगों-ब्लैक और स्प्राइट में उपलब्ध होगा. इस फोन के साथ आपको 10 वॉट चार्जर, यूएसबी केबल, सिम पिन और गाइड बुक मिलेगा.

स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस
- ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9.0
- प्रोसेसर - ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वालकॉम एसडीएम632, 1.8GHz, Adreno 506
- इसमें 4जीबी रैम है और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है.
- डिस्प्ले - 6.22 इंच HD+ , 2.5D Glass, 87% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
- इसमें 4050 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी लगी है
- 10 वॉट की रैपिड चार्जिंग सिस्टम है जो मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा
- रीयर कैमरा सेटअप 13MP+5MP+8MP  से लैस है
- सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल (MP) है
- इसमें फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया