YouTube ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही भारत में अब YouTube Music भी उपलब्ध होगा. गूगल ने अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube Music को भारत के लिए लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ये सर्विस अमेरिका में थी. हाल ही में भारत में Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च किया गया है जो यूएस में काफी पॉपुलर है.
YouTube Music में प्लेलिस्ट के अलावा कई रेडियो चैनल्स के गाने सुन सकते हैं, लाइव परफॉर्मेंस सुन सकते हैं. YouTube म्यूजिक के साथ कंपनी ने बिना विज्ञापन वाला YouTube Music Premium भी लॉन्च किया है.
YouTube Music फ्री है, लेकिन Premium के लिए हर महीने 99 रुपये देने होंगे. फैमिली प्लान के तहत 149 रुपये हर महीने दे कर छह लोग इसे यूज कर सकते हैं. शुरुआत में कंपनी तीन महीने तक यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम तीन महीने के लिए फ्री दे रही है.
YouTube ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही भारत में अब YouTube Music भी उपलब्ध होगा. गूगल ने अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube Music को भारत के लिए लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ये सर्विस अमेरिका में थी. हाल ही में भारत में Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च किया गया है जो यूएस में काफी पॉपुलर है.
YouTube Music में प्लेलिस्ट के अलावा कई रेडियो चैनल्स के गाने सुन सकते हैं, लाइव परफॉर्मेंस सुन सकते हैं. YouTube म्यूजिक के साथ कंपनी ने बिना विज्ञापन वाला YouTube Music Premium भी लॉन्च किया है.
YouTube Music फ्री है, लेकिन Premium के लिए हर महीने 99 रुपये देने होंगे. फैमिली प्लान के तहत 149 रुपये हर महीने दे कर छह लोग इसे यूज कर सकते हैं. शुरुआत में कंपनी तीन महीने तक यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम तीन महीने के लिए फ्री दे रही है.