जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख आतंकवादी, अल्ताफ लाली, मारा गया है. यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से जारी है, जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.