बॉलीवुड की किसी एक्शन थ्रिलर की तरह लेडी पुलिस ऑफिसर का बुर्का पहन कर जुए के अड्डे पर छापा मारना...साथ में सादी ड्रेस में बस एक सब इंस्पेक्टर और...अड्डे पर 28 हार्डकोर जुआरी मौजूद...ऐसे में पुलिस ऑफिसर के साथ कुछ भी होने का डर...हमला होने पर जान जाने का भी जोखिम।
ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि अहमदाबाद में सोमवार रात की हकीकत है। जिस दिलेर पुलिस ऑफिसर ने इसे अंजाम दिया उनका नाम है डीसीपी मंजिता बंजारा। शहर के जिस इसनपुर इलाके में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था, वहां पुलिस का पहुंचना ही काफी मुश्किल था। संकरी गलियां, अब किस गली में किस घर में छापा मारना है, इसे तय करना भी मुश्किल था।
पुलिस को ये सूचना मिली थी कि इसनपुर में मस्जिद के पास गली के एक घर में मोहम्मद उर्फ शेरू और नासिर खान पठान काफी समय से जुआ खिला रहे हैं। मंजिता वंजारा पर पूरा भरोसा होने की वजह से सीनियर ऑफिसर्स ने उन्हें इस ऑपरेशन को अंजाम होने की जिम्मेदारी दी। लेकिन जिस इलाके में जुआ चल रहा था, वहां पुलिस के पहुंचने की पहले से ही जरा भी भनक मिल जाती तो जुआरी वहां से बिना कोई सबूत छोड़े फरार हो जाते। इसलिए रणनीति ये बनाई गई कि मंजीता वंजारा को बुर्के में वहां भेजा जाए। (सोर्स - आजतक)
बॉलीवुड की किसी एक्शन थ्रिलर की तरह लेडी पुलिस ऑफिसर का बुर्का पहन कर जुए के अड्डे पर छापा मारना...साथ में सादी ड्रेस में बस एक सब इंस्पेक्टर और...अड्डे पर 28 हार्डकोर जुआरी मौजूद...ऐसे में पुलिस ऑफिसर के साथ कुछ भी होने का डर...हमला होने पर जान जाने का भी जोखिम।
ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि अहमदाबाद में सोमवार रात की हकीकत है। जिस दिलेर पुलिस ऑफिसर ने इसे अंजाम दिया उनका नाम है डीसीपी मंजिता बंजारा। शहर के जिस इसनपुर इलाके में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था, वहां पुलिस का पहुंचना ही काफी मुश्किल था। संकरी गलियां, अब किस गली में किस घर में छापा मारना है, इसे तय करना भी मुश्किल था।
पुलिस को ये सूचना मिली थी कि इसनपुर में मस्जिद के पास गली के एक घर में मोहम्मद उर्फ शेरू और नासिर खान पठान काफी समय से जुआ खिला रहे हैं। मंजिता वंजारा पर पूरा भरोसा होने की वजह से सीनियर ऑफिसर्स ने उन्हें इस ऑपरेशन को अंजाम होने की जिम्मेदारी दी। लेकिन जिस इलाके में जुआ चल रहा था, वहां पुलिस के पहुंचने की पहले से ही जरा भी भनक मिल जाती तो जुआरी वहां से बिना कोई सबूत छोड़े फरार हो जाते। इसलिए रणनीति ये बनाई गई कि मंजीता वंजारा को बुर्के में वहां भेजा जाए। (सोर्स - आजतक)