लोकसभा चुनाव में शाब्दिक युद्ध एक दुसरे पक्ष में चल रहा है. आप और कांग्रेस के बीच गढ़बंधन को लेकर एनसीपी नेता शरद यादव द्वारा मध्यस्थता करने की खबरों के बीच डॉ. कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है-बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं..!
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी उठापटक और एनसीपी नेता शरद पवार द्वारा मध्यस्थता करने की खबरों के बीच डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने तीखी टिप्पणी की है. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने दोनों दलों के बीच गठबंधन के लिए शरद पवार द्वारा मध्यस्थता की खबर को साझा करते हुए एक शेर के जरिये तंज कसा. कुमार विश्वास ने लिखा, 'बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं''. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने आगे लिखा, ''ऐसे मौक़ों के लिए ट्विटर के पास 'आक थू' का स्माइली भी होना चाहिए''.
लोकसभा चुनाव में शाब्दिक युद्ध एक दुसरे पक्ष में चल रहा है. आप और कांग्रेस के बीच गढ़बंधन को लेकर एनसीपी नेता शरद यादव द्वारा मध्यस्थता करने की खबरों के बीच डॉ. कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है-बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं..!
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी उठापटक और एनसीपी नेता शरद पवार द्वारा मध्यस्थता करने की खबरों के बीच डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने तीखी टिप्पणी की है. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने दोनों दलों के बीच गठबंधन के लिए शरद पवार द्वारा मध्यस्थता की खबर को साझा करते हुए एक शेर के जरिये तंज कसा. कुमार विश्वास ने लिखा, 'बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं''. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने आगे लिखा, ''ऐसे मौक़ों के लिए ट्विटर के पास 'आक थू' का स्माइली भी होना चाहिए''.