कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे... कोलकाता का ये नारा उन्हें ख़िताब तक ले आया. तीसरी बार. कोलकाता ने 8 विकेट से एकरफ़ा फ़ाइनल जीत लिया. हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ख़िताब अपने नाम कर लिया. परफ़ेक्ट रणनीति. गंभीर-श्रेयस अय्यर की सेना ने शानदार होमवर्क किया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी तो चुनी लेकिन इस बार पावर प्ले में उनका नुस्ख़ा नहीं चला. 24 करोड़ की कीमत के साथ कोलकाता आए मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा और हिमाचल के 26 साल के पेसर वैभव अरोड़ा ने डेंजरमैन ट्रैविस हेड को पैवेलियन भेजा. फिर कोलकाता ने सेट टेम्पलेट पर गेम का मोमेन्टम अपने मुताबिक रखा. एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन की दक्षिण अफ़्रीकी जोड़ी ने 15 रन जोड़े और मैच की दिशा तय हो गई. कोलकाता के गेंदबाज़ क़हर ढाते रहे. 18.3 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 113 रन बनाकर दम तोड़ दिया.