आर्थिक वृद्धि दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मुख्य नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और साथ ही आगे के लिए नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ से ‘नरम’ कर दिया. इस साल यह लगातार तीसरा मौका है जब केंद्रीय बैंक ने बैंकों के लिए सस्ता धन सुलभ कराने के लिए अपनी नीतिगत दर में कटौती की गई है. इन तीनों मौकों को मिला कर रेपो दर में कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है. रेपो दर वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उनकी तत्काल की जरूरत के लिए एक दिन के लिए धन उधार देता है.
20 साल के होम लोन की EMI
पहले (9.55%) अब (9.3%)
20 लाख 18708 18382
30 लाख 28062 27573
50 लाख 46770 45955
5 साल के ऑटो लोन की EMI
पहले (9.3%) अब (9.05%)
5 लाख- 10452 10391
10 लाख- 20904 20783
15 लाख- 31356 31174
3 साल के पर्सनल लोन की EMI
पहले (12.50%) अब(12.25%)
2 लाख 6690 6667
3 लाख 10036 10000
5 लाख 16726 16667
आर्थिक वृद्धि दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मुख्य नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और साथ ही आगे के लिए नीतिगत रुख को ‘तटस्थ’ से ‘नरम’ कर दिया. इस साल यह लगातार तीसरा मौका है जब केंद्रीय बैंक ने बैंकों के लिए सस्ता धन सुलभ कराने के लिए अपनी नीतिगत दर में कटौती की गई है. इन तीनों मौकों को मिला कर रेपो दर में कुल 0.75 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है. रेपो दर वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उनकी तत्काल की जरूरत के लिए एक दिन के लिए धन उधार देता है.
20 साल के होम लोन की EMI
पहले (9.55%) अब (9.3%)
20 लाख 18708 18382
30 लाख 28062 27573
50 लाख 46770 45955
5 साल के ऑटो लोन की EMI
पहले (9.3%) अब (9.05%)
5 लाख- 10452 10391
10 लाख- 20904 20783
15 लाख- 31356 31174
3 साल के पर्सनल लोन की EMI
पहले (12.50%) अब(12.25%)
2 लाख 6690 6667
3 लाख 10036 10000
5 लाख 16726 16667