रसोईं गैस महंगी हो गई है। लगातार दूसरे माह एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है। सोमवार को रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव (नॉन सब्सिडाइज रेट) में 12 रुपए का इजाफा हुआ है।
घरेलू सिलेंडर अब 639.50 रुपये का पड़ेगा। वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) पर 23.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक 1145.50 रुपए वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़ कर 1169 रुपए का हो गया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार सुबह से लागू हो जाएंगे।
रसोईं गैस महंगी हो गई है। लगातार दूसरे माह एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है। सोमवार को रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव (नॉन सब्सिडाइज रेट) में 12 रुपए का इजाफा हुआ है।
घरेलू सिलेंडर अब 639.50 रुपये का पड़ेगा। वहीं कामर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) पर 23.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक 1145.50 रुपए वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़ कर 1169 रुपए का हो गया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार सुबह से लागू हो जाएंगे।