संसद के शीतकालीन सत्र 2024 की शुरुआत 25 नवंबर को हुई. तब से लेकर सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही है. आज सोमवार को भी विपक्षी दलों ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया. विपक्षी दल लगातार अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि देश के समक्ष कुछ मुद्दों को 'राजनीतिक चश्मे' से नहीं देखा जाना चाहिए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं से 'भारत विरोधी ताकतों' के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आग्रह किया. उन्होंने जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों पर कहा कि यह मामला प्रकाश में आया है, हम इसे कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे और दलीय राजनीति के तौर पर नहीं देखते हैं. अगर यह भारत विरोधी ताकतों से जुड़ा है, तो हमें इसे गंभीरता से लेना चाहिए.